तीन दिनों से लापता ढाई वर्षीय मासूम बच्ची का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, पुलिस मामले की जांच में जुटी।
सहारनपुर, बेहट: थाना फतेहपुर के गांव मुजाहिदपुर में तीन दिन से लापता ढाई वर्षीय बच्ची का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पूरे मामले की जांच में जुट गई।
रविवार को क्षेत्र के गांव मुजाहिदपुर में तीन दिनों से लापता ढाई वर्षीय मासूम बच्ची का शव तालाब के किनारे से मिलने पर गांव में सनसनी फैल गई। बताया जाता है कि थाना फतेहपुर के मुजाहिदपुर गांव के निवासी नदीम की ढाई वर्षीय बेटी महक तीन दिन पहले अचानक खेलते हुए घर से लापता हो गई थी जिसके बाद परिजन लगातार बच्ची को तलाश कर रहे थे और इस संबंध में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी संबंधित थाने में दर्ज करा दी गई थी। जिसके बाद पुलिस भी बच्चे को तलाश करने में जुट गई थी और परिजनों ने सभी संभावित स्थानों पर बच्चे को तलाश किया, लेकिन तीन दिन से बच्ची को पता नही चला।
रविवार को गांव और पूरे क्षेत्र में उस समय सनसनी का माहौल पैदा हो गया जब बच्ची का शव तालाब के किनारे मिला। ग्रामीणों के मुताबिक जिस दिन बच्ची लापता हुई थी उसी दिन परिवार में किसी परिजन की मौत हो गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पूरे मामले की जानकारी में जुट गई।
फतेहपुर थाना प्रभारी सतेंद्र नागर ने बताया कि बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता लग पाएगा, मामले की जांच की जा रही है।
रिपोर्ट: समीर चौधरी/ अफ़ज़ल अली/अब्दुल बारी
0 Comments