एकता और भाईचारे का संदेश लेकर अमृतसर रवाना हुआ सिक्ख समाज का जत्था।
देवबंद: सिक्ख समाज का एक जत्था मानव एकता व भाईचारे का संदेश लेकर अमृतसर के लिए रवाना हुआ। जत्थे में शामिल सदस्य अमृतसर स्थित गुरुद्वारा साहिब समेत विभिन्न गुरुद्वारों में पहुंच अरदास करेंगे।
रविवार को नगर के रेलवे रोड स्थित गुरुद्वारा साहिब देवबंद से सिक्ख समाज का 25 सदस्यों का जत्था अमृतसर स्थित हरमिंदर साहिब स्वर्णमंदिर गुरूद्वारा के लिए रवाना हुआ। इस मौके पर चंद्रदीप सिंह ने बताया कि चार साहिबजादों के शहीदी पर्व पर अमन और भाइचारे का संदेश देने के उद्देश्य से जत्था विभिन्न गुरूद्वारा साहिब में अरदास करेगा। बताया कि जत्था लुधियाना व जलंधर होते हुए अमृतसर पहुंचेगा।
वापसी मे जत्था तरनतारण साहिब गुरूद्वारा व गोईन्दवाल साहिब गुरूद्वारा साहिब में भी अरदास की जाएगी। जत्थे में चंद्रदीप सिंह, प्रिंस बेदी, हर्षप्रीत सिंह, जीतेश बत्रा, प्रियांशु गुगलानी, मनीष भारती, शोभा सिंह मनचंदा, हर्ष बत्रा आदि शामिल रहे।
समीर चौधरी/महताब आजाद
0 Comments