जर्जर तारों और खराब ट्रांसफार्मर को तुरंत बदलवाया जाने केंदुकी में भाकियू की हुई पंचायत।
देवबंद: केंदुकी गांव में भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के तत्वावधान में आयोजित पंचायत में किसानों की समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया। साथ ही शीघ्र ही प्रशासन से मिलकर समस्याओं को हल कराए जाने का निर्णय लिया गया।
रविवार को भाकियू (तोमर) की पंचायत में संगठन के जिला महामंत्री हाजी मोहम्मद अब्बास ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पखवाड़े भर से भी अधिक समय से कई ट्रांसफार्मर खराब पड़े है, जिनको विभाग बदलवाने में देरी कर रहा है। पंचायत में खराब ट्रांसफार्मर को बदलवाए जाने समेत जर्जर बिजली तारों को बदलवाने और किसानों के बिजली के बिलों में आ रही अनियमितताओं को दूर कराए जाने की मांग की गई। पंचायत के दौरान विभिन्न गांव से आए किसानों ने भाकियू (तोमर) की सदस्यता ग्रहण की। जिनका पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। बैठक की अध्यक्षता हाजी मोहम्मद अब्बास और संचालन सुशील ने किया। पंचायत को जिलाध्यक्ष अशोक त्यागी, दीपक त्यागी, डा. रमीज और अथर नकवी आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/ महताब आजाद
0 Comments