शीत लहर के कारण संपूर्ण समाधान दिवस भी रहा ठंडा, चंद ही पहुंचे फरियादी, सर्दी से बचाने के लिए गरीबों में बांटे गए कंबल।

शीत लहर के कारण संपूर्ण समाधान दिवस भी रहा ठंडा, चंद ही पहुंचे फरियादी, सर्दी से बचाने के लिए गरीबों में बांटे गए कंबल।
देवबंद: शीत लहर के कारण पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच शनिवार को आयोजित हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में केवल 11 फरियादियों ने ही अपनी शिकायतें दर्ज कराई। जिनमें से केवल दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण हो सका। इस दौरान निर्धन व असहाय लोगों को कंबलों का वितरण भी किया गया।
खंड विकास कार्यालय सभागार में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित हुए संपूर्ण समाधान दिवस में नगर क्षेत्र के ११ लोगों ने विभिन्न विभागों से सम्बंधित अपनी अपनी शिकातयें दर्ज कराई। जिनमें से केवल दो शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण हो सका। एडीएम (एफ) रजनीश मिश्रा ने संबंधित विभागों के अधिकरियों को शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के लिए निर्देशित किया। तथा कहा कि जमीन संबंधी शिकायतों के लिए टीम बनाकर मौके पर जाकर उनका निस्तारण कराया जाए। इस दौरान 13 पात्र निर्धन व असहाय लोगों को कंबलों का वितरण भी किया गया। 
समाधान दिवस के उपरांत एडीएम एफ रजनीश मिश्रा ने रेलवे रोड और एमबीडी चौक स्थित रेन बसेरों का निरीक्षण किया और रैन बसेरों में ठहरने वाले लोगों का रजिस्टर बनाने व अच्छी व्यवस्था बनाने के लिए स्थानीय अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही कोरोना के मद्देनजर रैन बसेरो में सैनिटाइजेशन की व्यवस्था को भी जरूरी बताया।
इस मौके पर एसडीएम दीपक कुमार, तहसीलदार सुरेंद्र प्रताप यादव, सीओ दुर्गा प्रसाद तिवारी, नगरपालिका के सफाई निरीक्षक पोपिन कुमार समेत तहसील स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश