गन्ना समिति के कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर विशेष सचिव को सौंपा ज्ञापन, 20 दिसंबर को काली पट्टी बांधकर कार्य करने का निर्णय।
देवबंद: वेतन वृद्धि समेत विभिन्न मांगों को लेकर सहकारी गन्ना विकास समिति के कर्मचारियों ने गन्ना आयुक्त को ज्ञापन भेजा है। मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई।
शनिवार को गन्ना समिति के विशेष सचिव प्रेमचंद चौरसिया को सौंपे ज्ञापन में कर्मचारियों ने कहा कि शासन के आदेशानुसार कर्मचारियों को सातवां वेतनमान एवं जुलाई 2021 से देय महंगाई भत्ता अनुमन्य नहीं हुआ। जबकि गन्ना संघ के कर्मियों व प्रदेश की कुछ समितियों को एक जनवरी 2017 से सातवां वेतनमान व एरियर का भुगतान कर दिया गया है। देवबंद गन्ना समिति लाभ में होने के बावजूद भी कर्मचारी लाभ पाने से वंचित हैं। यह भी कहा कि समिति कर्मियों को विगत 4-5 वर्षों से लंबित एसीपी व वार्षिक वेतन वृद्धि समय पर दिया जाना आवश्यक है। इस दौरान समिति कर्मचारियों ने मांगों के संबंध में 20 दिसंबर से विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर कार्य करने का निर्णय भी लिया। ज्ञापन देने वालों में सुनील कुमार, मनोज कुमार, सतेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार, शारदा देवी, ब्रिजेश पंवार, राहुल शर्मा, सूरज शर्मा, बीना देवी, अनुज शर्मा, अमिता देवी व महावीर शर्मा आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments