देवबंद: अमन वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन कर गरीब व असहाय लोगों को सर्दी से बचाव हेतु कंबलों का वितरण किया गया।
रणखंडी रोड स्थित एक सभागार में आयोजित हुए कार्यक्रम में श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष पं. सतेंद्र शर्मा ने कहा कि समाजसेवा से बढक़र कोई पुनीत कार्य नहीं है। सभी संपन्न लोगों को जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डा. सुखपाल सिंह ने कहा कि गरीबों की सेवा पुण्य का कार्य है, जिसे करने से मन को शांति मिलती है। सपा नेत्री प्रियमवदा राणा, सभासद शराफत मलिक, चौ. ओमपाल सिंह, नजम उस्मानी व दिलशाद चार्ली ने कहा कि सभी लोगों को अपनी गुंजाइश के मुताबिक गरीबों की मदद अवश्य करनी चाहिए। उन्होंने सोसाइटी द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। सोसाइटी के अध्यक्ष जर्रार बेग ने सभी का आभार जताया और भविष्य में इस प्रकार के कार्य करते रहने का संकल्प दोहराया। इस मौके पर नसीर अंसारी, डा. नाजिम, अनुज शर्मा, गुड्डू खान, जमाल नासिर, इदरीस अंसारी, जावेद आसी, अफजाल सिद्दीकी, भूपेंद्र वर्मा, वरयाम खान, मुन्ना आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments