31 दिसंबर से 14 जनवरी तक प्राइमरी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा ओमिक्रॉन के मद्देनजर जारी की गाइडलाइन।

31 दिसंबर से 14 जनवरी तक प्राइमरी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा ओमिक्रॉन के मद्देनजर जारी की गाइडलाइन।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में हो रही कड़ाके की ठंड के मद्देनजर प्रदेश की योगी सरकार ने यूपी के सभी प्राइमरी स्कूलों में 15 दिनों की छुट्टी का निर्णय लिया है। सरकार ने 31 दिसंबर से 14 जनवरी 2022 तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है। बेसिक शिक्षा विभाग के टाइम एंड मोशन स्टडी के आदेश के तहत पहली बार शीतकालीन अवकाश दिया जा रहा है। इससे पहले जिलाधिकारी के आदेशों के तहत विभिन्न जिलों में स्कूलों में छुट्टी की जाती रही हैं। यह आदेश कक्षा एक से आठ तक पर लागू होगा। 
उधर, सरकार लो देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्कूलों में भी गाइडलाइन जारी की है और बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों और शिक्षकों के लिए जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं। बच्चों को स्कूल भेजने के लिए पहले अभिभावकों से सहमति लेनी होगी। शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राओं के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इसको लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा के आदेश पर गाइडलाइन जारी की गई है। कोई भी आयोजन तब ही किया जाए जब उसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा सकता हो।

Post a Comment

0 Comments

देश