श्रीराम कृष्ण योगाश्रम इंटर कालेज में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत छात्राओं को बताई वोट की अहमियत।

श्रीराम कृष्ण योगाश्रम इंटर कालेज में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत छात्राओं को बताई वोट की अहमियत।
देवबंद: श्री रामकृष्ण योगाश्रम इंटर कालेज में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत हुए कार्यक्रम में छात्राओं को मतदान का महत्व बताया गया।
बुधवार को स्कूल में हुए कार्यक्रम में नोडल अधिकारी प्रधानाचार्य अरुण कुमार गोयल ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में वोट की बेहद महत्ता है। छात्राओं से आह्वान किया कि वह अपने गली मोहल्ले में घर-घर जाकर महिलाओं को मतदान के लिए जागरूक करें। नोडल अधिकारी ममता वर्मा ने कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि मतदान के दिन सभी कामकाज छोडक़र सबसे पहले वोट करें। कहा कि हमें मतदान के दिन तक संगठित होकर लोगों को इसके लिए जागरूक करना होगा। जिससे कि शत प्रतिशत मतदान हो सके।
इस मौके पर आशु कपिल, ममता उपाध्याय व सुषमा तोमर, अरुणकांति चक्रवर्ती, सुभाषचंद, मोहित पंवार, किशन लाल, विनोद कुमार और सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद

Post a Comment

0 Comments

देश