बिजली चोरी कराने वाले अवर अभियंता के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई से निगम में मचा हड़कंप।

बिजली चोरी कराने वाले अवर अभियंता के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई से निगम में मचा हड़कंप।
देवबंद: बिजलीघर पर तैनात निगम के अवर अभियंता द्वारा गन्ना कोल्हू के लिए बिजली चोरी कराने का मामला प्रकाश में आया है जिसके बाद विभाग द्वारा उनके विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई को संस्तुति की गई है। जिससे निगम में हड़कंप मच गया। साथ ही कोल्हू संचालक के विरुद्ध भी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। 
ऊर्जा निगम के उपखंड अधिकारी शहादत सलीम के नेतृत्व में टीम ने नागल के आमकी गांव में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिजलीघर से कुछ दूरी पर स्थित गन्ना कोल्हू चोरी की बिजली से चलता मिला। जिसके बाद टीम ने कोल्हू संचालक चंदेना कोली निवासी खुरशेद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। साथ ही बिजली चोरी के मामले में जांच की गई तो उसमें संबंधित उपकेंद्र के अवर अभियंता कृष्णपाल की संलिप्तता पाई गई। जिसके चलते उनके विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की संस्तुति की गई। इस कार्रवाई को लेकर ऊर्जा निगम में हडक़ंप मचा है। 
उपखंड अधिकारी शहादत सलीम ने बताया कि विभाग द्वारा निर्देश जारी किए गए थे कि यदि चेकिंग के दौरान कोई भी कोल्हू अवैध रूप से चलता मिला तो विद्युत चोरी में संबंधित उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता की संलिप्ता मानी जाएगी। इसके बावजूद भी जेई ने अवैध रूप से चल रहे कोल्हू के संबंध में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई। उक्त जेई को दोषी मानते हुए उनके खिलाफ निलंबन को संस्तुति की गई है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश