व्यापारी के यहां इनकम टैक्स की रेड में मिली नगदी से भर गया एक कमरा, मशीनों की मदद से की जा रही गिनती, अब तक 150 करोड रुपए बरामद।

व्यापारी के यहां इनकम टैक्स की रेड में मिली नगदी से भर गया एक कमरा, मशीनों की मदद से की जा रही गिनती, अब तक 150 करोड रुपए बरामद।
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में परफ्यूम कारोबारी पीयूष जैन के दफ्तरों और आवास पर इनकम टैक्स की रेड की चर्चा पूरे देश में हो रही है।
गुरुवार को कानपुर स्थित उनके दफ्तरों और आवास पर इनकम टैक्स के छापों के बाद से बरामद की गई रकम की लगातार गिनती हो रही है। बरामद की गई नकदी से एक कमरा भर गया है जिसकी गिनती के लिए मशीनें मंगवाई गई है और अभी तक 150 करोड रुपए की गिनती हुई है।

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड ने कानपुर में इत्र व्यापारी पीयूष जैन की फ़ैक्ट्री और आवास पर छापेमारी की। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड की अलग-अलग टीमों ने मुंबई, गुजरात में भी उनके घर, फैक्ट्री, उनके ऑफ़िस, कोल्ड स्टोरेज और पेट्रोल पंप पर छापेमारी की। अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि पीयूष जैन के पास से करोड़ों रुपये बरामद किये गए हैं।
केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) के अध्यक्ष विवेक जौहरी के मुताबिक़, छापेमारी में लगभग 150 करोड़ रुपये की नकदी ज़ब्त की गई है। अभी भी नोटों की गिनती की जा रही है।

उत्तर प्रदेश में अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाले विधानसभा चुनावों के पहले आयकर विभाग और केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड सक्रिय तौर पर छापेमारी कर रहा है।

हाल ही में समाजवादी पार्टी से जुड़े कुछ लोगों के यहां केंद्रीय एजेंसियों ने छापेमारी की थी. जिसे लेकर काफी हंगामा भी हुआ. आरोप-प्रत्यारोप के दौर भी चले लेकिन कानपुर में गुरुवार को हुई छापेमारी ने राजनीतिक गलियारों में बयानबाज़ी के दौर को तो हवा दी ही है, आम लोगों को भी चौंका दिया है।

Post a Comment

0 Comments

देश