जनचौपाल में एसडीएम ने सुनी ग्रामीणों की शिकायतें, लापरवाही बरतने पर लेखपाल को किया गया निलंबित।

जनचौपाल में एसडीएम ने सुनी ग्रामीणों की शिकायतें, लापरवाही बरतने पर लेखपाल को किया गया निलंबित।
देवबंद : प्रशासन द्वारा कुलसत व अंबहेटा शेखां गांव में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी गई। इस दौरान कार्य में लापरवाही बरतने वाले एक लेखपाल के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई भी की गई।

मंगलवार को अंबेहटा शेखां व कुलसत गांव में आयोजित हुई जनचौपाल में काफी संख्या में ग्रामीणों ने विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतें एसडीएम दीपक कुमार समेत अन्य अधिकारियों के समक्ष रखीं। जिनका एसडीएम ने संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण को निर्देशित किया। कहा कि समस्याओं के निराकरण में लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर ग्रामीणों ने एसडीएम के समक्ष हल्का लेखपाल की शिकायत की।
ग्रामीणों ने लेखपाल द्वरा आय प्रमाण पत्र न बनाना और लंबे समय विरासत दर्ज न किए जाने को लेकर शिकायत की। कुलसत गांव में एक ग्रामीण ने बताया कि लेखपाल द्वारा सात वर्ष बाद भी उसकी विरासत दर्ज नहीं की गई है। शिकायत सही पाए जाने पर एसडीएम ने लेखपाल को निलंबित किया। एसडीएम दीपक कुमार ने बताया कि हल्का लेखपाल अतर सिंह को काम में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करते हुए तहसीलदार को जांच सौंप दी गई है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश