चार जनवरी को देवबंद आएंगे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
देवबंद: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 4 जनवरी 2022 को देवबंद आ सकते हैं, इसको लेकर पुलिस और प्रशासन की ओर से तैयारियां आरंभ कर दी गई है। सीएम योगी देवबंद में बनने वाले एटीएस कमांडो सेंटर का शिलान्यास करेंगे।
हालांकि अभी सरकारी कार्यक्रम नहीं आया है लेकिन संगठन और प्रशासनिक स्तर पर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां आरंभ हो गई है।

देवबंद के एटीएस सेंटर के शिलान्यास कार्यक्रम के लिए लखनऊ से संकेत मिले हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब चार जनवरी को देवबंद आ सकते हैं। देवबंद विधायक कुंवर बृजेश सिंह ने बताया कि 4 जनवरी को मुख्यमंत्री देवबंद में एटीएस कमांडो ट्रेनिंग सेंटर का शिलान्यास करेंगे यह कार्यक्रम लगभग फाइनल है।
बता दें कि प्रदेश सरकार ने 12 स्थानों पर एटीएस कमांडो सेंटर खोलने का निर्णय इसी साल 17 अगस्त को लिया था। जिसमें से देवबंद भी शामिल है।

भाजपा के पश्चिमी क्षेत्र के मीडिया सह-संयोजक गौरव गर्ग ने बताया कि मुख्यमंत्री के चार जनवरी को आने की संभावना को लेकर पार्टी स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के सफल बनाने के लिए क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल के साथ ही जिला कमेटी सक्रिय हो गई है। 
मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार ने कहा कि चार जनवरी को देवबंद एटीएम सेंटर का शिलान्यास करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ सकते हैं। यह संकेत लखनऊ से मिले हैं। हालांकि अभी अधिकृत कार्यक्रम नहीं आया है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी इसी वर्ष नवंबर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के देवबंद आने के कई अलग-अलग तारीखों के कार्यक्रम आए थे लेकिन सरकारी कारणों के चलते सीएम देवबंद नहीं पहुंच पाए थे।

समीर चौधरी।