धर्म संसद में समुदाय विशेष के खिलाफ हिंसक बयानबाजी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के लिए हाजी फजलुर्रहमान ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को भेजा पत्र।

धर्म संसद में समुदाय विशेष के खिलाफ हिंसक बयानबाजी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के लिए हाजी फजलुर्रहमान ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को भेजा पत्र।
सहारनपुर: सहारनपुर से लोकसभा सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजकर उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित हुए तीन दिवसीय धर्म संसद में समुदाय विशेष के खिलाफ भड़काऊ भाषण बाज़ी, नरसंहार और हिंसक नारेबाजी पर कड़ा एतराज जताते हुए हिंसक बयानबाजी करने वालों और आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की।
बुधवार को सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लिखे गए पत्र में कहा कि
दिनांक 17,18,19 दिसंबर 2021 को उत्तराखंड के जिला हरिद्वार में जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी द्वारा आयोजित धर्म संसद में आतंकी संघठन एल०टी०टी०ई० चीफ प्रभाकरण बनने के मकसद को पूरा करने के लिए करोडो रुपए देने व अन्य वक्ताओं संत महामंडलेश्वर धर्मदास और महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती आदि द्वारा धर्म विशेष (इस्लाम) के विरुद्ध भड़काऊ भाषण देते हुए विश्व हिन्दू फ़ौज बनाकर धर्म विशेष के 20 लाख मुसलमानो का नरसंहार करने एवं मुसलमानो को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए सफाई मुहिम में शामिल होने के लिए तैयार रहने जैसे भाषण देकर मुल्क के अमन व अमान, फिरकेवाराना हम आहंगी व देश की गंगा जमुनी तहजीब व संविधान की मूल भावना के खिलाफ कार्य किया हैं।
हरिद्वार पुलिस द्वारा उक्त व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की हैं, और न ही राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की हैं।
उन्होंने मांग की है कि संविधान व कानून का राज स्थापित रखने व धर्म विशेष के व्यक्तियों की सुरक्षा हेतु उक्त प्रोग्राम के आयोजकों, धर्म विशेष के प्रति दुर्भावना बढ़ाए जाने व धर्म विशेष के व्यक्तियों का नरसंहार किए जाने जैसे भाषण देने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करने, ऐसे कृत्यों की पुनरावृत्ति रोके जाने व यथाशीघ्र गिरफ्तारी किए जाने हेतु संबंधित को निर्देशित करने का कष्ट करें।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश