दो माह की मासूम बेटी को देख कर भी नहीं आया रहम, हैवान बने पति ने धारदार हथियार से हमला करके पत्नी को उतारा मौत के घाट।

दो माह की मासूम बेटी को देख कर भी नहीं आया रहम, हैवान बने पति ने धारदार हथियार से हमला करके पत्नी को उतारा मौत के घाट।
सहारनपुर: घर में हुई आपसी मामूली कहासुनी के बाद पति ने पत्नी पर धारदार हथियार से हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को सहारनपुर देहात कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरा कदीम मौहल्ला तेलपुरा में आपसी लड़ाई में पति ने पत्नी की धारधार हथियार से हमला करके उस की हत्या, आरोपी पति वारदातके बाद मौकेसे फरार हो गया, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

सहारनपुर के थाना देहात कोतवाली के गांव शेखपुरा क़दीम में मोहल्ला तेलपुरा निवासी एक महिला की गला काटकर हत्या की गईं। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि ग्रह क्लेश के चलते शमा नाम की महिला की उसके ही पति कलीम ने गला काटकर हत्या कर दी। शमा अपने घर जाना चाहती थी लेकिन उसका पति कलीम घर जाने नहीं देता था। शमा की शादी दो साल पहले हुई थी और उनकी एक दो माह की बच्ची भी है। जिसे पता ही नही कि उसके अपने बाप ने ही उससे उसकी मां का साया छीन लिया।
सूचना मिलते ही मौके पर एसपी सिटी, थाना देहात कोतवाली प्रभारी ने मय फोर्स मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गई है, मृतक महिला का पति और ससुराल के लोग मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस जुट गई है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश