देवबंद पहुंचे आरएसएस के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने कहा देश सभी हिंदू-मुसलमानों का डीएनए एक, राव मुशर्रफ पुंडीर को किया सम्मानित।
देवबंद: देवबंद यूनानी मेडिकल कॉलेज में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा कौमी एकता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें हिंदू मुस्लिम एकता पर बल दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य आर एस एस के वरिष्ठ नेता और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार हिन्दुस्तानियत और भाई चारे पर खास ज़ोर देते हुए कहा कि हम दुनिया के किसी भी मुल्क में चले जाएं तो हमारी पहचान हमारे धर्मो से नही बल्कि हमारी पहचान हमारे मुल्क से होती है।
उन्होने कहा कि हमारा लक्ष्य हिन्दू मुस्लिम को एक साथ जोड़ कर ये बताना है कि हमारे पूर्वज एक थे हमारी परंपरा एक सामान हैं हमारे रीति रिवाज एक है इसलिए मूल रूप से हम एक ही डीएनए से सम्बंधित हैं। उन्होंने विस्तार पूर्वक समझाया कि किस तरह महिलाओं की सुरक्षा और उनके सम्मान के लिए हमारी सरकार ने महिला को मजबूत बनाने के लिए तलाक विरोधी क़ानून लागू किया, उन्होंने कहा कि बेहतरीन मुसलमान वो है जो वतन से मोहब्बत करे, इंसानियत को भलाई इस्लाम की मूल शिक्षा है। उन्होंने हज़रत मुहम्मद की जीवनी उनकी शिक्षा व उनका मानवता के लिए जो संदेश है उन पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस अवस र पर कर्नल राजीव रावत, तुषारकान्त, मौलाना अब्दुल लतीफ क़ासमी, स्वामी सिंधु राज, प्रधान कारी ऐजाज़ उमाहि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर इंद्रेश कुमार ने मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला संयोजक राव मुशर्रफ पुंडीर उनकी पत्नी और बेटी के साथ कई अन्य लोगों को सम्मानित किया। इससे पूर्व देवबंद युनानी मेडिकल कॉलेज में पहुंचने पर कॉलेज के प्रबंधक डॉ. कमरूज्जमा ने इंद्रेश कुमार को शॉल उड़ाकर और मोमेंटो पेश करके उनका सम्मान किया।
इस अवसर पर राव शारिक, मूर्तज़ा कुरेशी, शाहनवाज़ सलमानी, अहसान अंसारी, अनवर इंजीनियर, ज़ुल्फ़िकार बेग, श्रीमती रेखा, ओमपाल, अफ़ज़ाल, डॉ. अज़ीम उल हक, शाकिर सलमानी, प्राचार्य डॉ मो असलम सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच से जुड़े महिलाएं और पुरुषों मौजूद रहे।
समीर चौधरी/महताब आजाद
0 Comments