चुनाव में भड़काऊ बयानबाजी पर किसी तरह की प्रतिक्रिया ना दें मुसलमान: मौलाना शमशीर क़ासमी

चुनाव में भड़काऊ बयानबाजी पर किसी तरह की प्रतिक्रिया ना दें मुसलमान: मौलाना शमशीर क़ासमी
सहारनपुर (रामपुर मनिहारान): जमीयत उलेमा ए हिंद मजलिस मुंताजिमा के सदस्य मौलाना शमशीर क़ासमी ने कहा कि मुसलमानों को भड़काऊ बातों का जवाब नहीं देना चाहिए। ऐसे लोगों को नज़र अंदाज़ करें और सब्र से काम लें।

मदरसा जामिया दावतुल हक़ मुइनिया के मोहतमिम हज़रत मौलाना शमशीर क़ासमी ने कहा कि वसीम रिज़वी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी जैसे लोग लगातार भड़काऊ बातें कर रहे हैं लेकिन मुसलमानों को चाहिए कि ऐसे लोगों को नज़र अंदाज़ करें और कोई जवाब न दें। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव बहुत नज़दीक हैं और कुछ लोग चाहते हैं कि चुनाव में धार्मिक ध्रुवीकरण हो जाए ताकि इसका राजनैतिक लाभ उठाया जा सके। मौलाना शमशीर क़ासमी ने कहा कि बाबरी मस्जिद पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले से लेकर अभी तक मुसलमानों ने संविधान और न्यायपालिका पर विश्वास रखते हुए बहुत समझदारी से काम लिया है जिससे शर पसंद लोग परेशान हो चुके हैं।
मौलाना शमशीर क़ासमी ने कहा कि कुछ लोग लगातार मुसलमानों को भड़काने की कोशिश करेंगे लेकिन हमें सब्र से काम लेना होगा और ऐसा कोई काम नहीं करना जिससे वह लोग अपने मक़सद में कामयाब हो सकें। उन्होंने कहा कि यह मुल्क हम सभी का मुल्क है और हर सूरत में अमन क़ायम रहना चाहिए।

 ताहिर मालिक

Post a Comment

0 Comments

देश