गृहमंत्री अमित शाह की रैली के दौरान "जय श्रीराम" के नारे लगाकर सुर्खियों में आए अहसान राव को प्रशासन ने मुहैया कराई सुरक्षा।

गृहमंत्री अमित शाह की रैली के दौरान "जय श्रीराम" के नारे लगाकर सुर्खियों में आए अहसान राव को प्रशासन ने मुहैया कराई सुरक्षा।
सहारनपुर: सहारनपुर में गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली के दौरान जय श्री राम व भारत माता की जय के नारे लगाकर सुर्खियों में आए अहसान राव को अब जिला प्रशासन ने सुरक्षा दे दी है।
मगंलवार को अहसान राव ने बताया कि मेने जिलाधिकारी एसएसपी सहारनपुर लिखा था और बताया था कि मुझे लगातार धमकियां मिल रही हैं और सुरक्षा की गुहार लगाई थी, जिस के बाद प्रशासन ने एक गनर दे दिया है। 
बता दें अहसान राव ने पिछले दिनों गृहमंत्री अमित शाह की सहारनपुर में हुई रैली में जय श्री राम के नारे लगाने से सुर्खियों में आ गए थे, जिसके बाद उन्होंने एसएसपी को पत्र लिखकर धमकियां मिलने का आरोप लगाया था। अहसान राव ने बताया कि में राष्ट्र के प्रति में हमेशा समर्पित रहूंगा व देश सेवा करूंगा, धमकियों से डरने वाला नहीं हूं।
पुलिस अधीक्षक (देहात) अतुल शर्मा ने मंगलवार को बताया कि पिछले दिनों सहारनपुर में आयोजित रैली में अहसान राव नामक व्यक्ति ने कुछ नारेबाजी की थी जिसके बाद उन्हें लगातार धमकियां मिल रही थीं। इस संबंध में अहसान राव ने सहारनपुर के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की थी।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अहसान राव के अनुरोध पर जिला प्रशासन ने उन्हें गनर उपलब्ध कराया है।
भाजपा समर्थक माने जाने वाले अहसान राव ने बताया कि उनके नारे लगाने से नाराज कुछ कट्टरपंथी रंजिश रखने लगे थे, जिसकी वजह से उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की थी। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने एक गनर (बंदूकधारी सुरक्षाकर्मी) मुहैया कराया है।
बता दे कि इससे पहले मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला संयोजक राव मुशर्रफ ने भी प्रशासन से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई थी जिसके बाद उन्हें भी एक गनर प्रशासन द्वारा दे दिया गया था। राव मुशर्रफ भी जय श्री राम समेत अपने कई बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं।

महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश