ट्रक के नीचे कुचले जाने से बाल-बाल बचा बाइक सवार युवक, बाइक हुई क्षतिग्रस्त।
देवबंद: मंगलौर रोड पुलिस चौकी के समीप मंगलवार को एक बाइक सवार ट्रक के नीचे आने से बाल बाल बच गया। गनीमत रही कि वहां मौजूद लोगों ने बाइक चालक को तुंरत ही खींच लिया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
मंगलवार को भाजपा की जन विश्वास यात्रा का स्वागत करने के लिए हाईवे स्थित मंगलौर रोड पुलिस चौकी के समीप लोगों की काफी भीड़ जमा थी। इसी दौरान सहारनपुर की ओर से आया ट्रक जैसे ही मंगलौर रोड की तरफ घूमने लगा तभी सामने से आई बाइक उसके अगले पहिया के सामने आकर गिरी। गनीमत रही कि वहां मौजूद लोगों ने चालक को तुरंत ही खींच लिया। जिसके चलते उसकी जान बच गई। लेकिन बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। बाइक चालक उत्तराखंड का बताया गया है।
समीर चौधरी।
0 Comments