पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का जलवा बरकरार, कोलकाता नगर निगम चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस को करारी शिकस्त।

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का जलवा बरकरार, कोलकाता नगर निगम चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस को करारी शिकस्त।
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का जादू बरकरार है। जिसकी ताजा मिसाल कोलकाता नगर निगम के चुनाव में देखने को मिली जहां ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने 144 में से 134 सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है जबकि पिछली बार ममता बनर्जी के पास 114 सीटें थी। इस चुनाव में बीजेपी को करारी शिकस्त हुई है और उसे मात्र तीन सीटों पर संतुष्ट होना पड़ा है जबकि कांग्रेस और लेफ्ट के हाथ भी मायूसी आई है। नतीजों के बाद तृणमूल कांग्रेस के कार्यकेओं
ने मिठाई खिला कर और नाच गा कर अपनी खुशी जाहिर की।

मंगलवार को आए कोलकाता नगर निगम के चुनाव के नतीज
 में तृणमूल कांग्रेस ने कोलकाता नगर निगम की सत्ता पर लगातार तीसरी बार कब्जा कर लिया। पार्टी के उम्मीदवारों ने 144 वार्डों में से 134 में जीत दर्ज कर ली है। वहीं बीजेपी ने तीन, कांग्रेस ने दो, लेफ्ट ने दो और अन्य ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की है। खास बात यह है की लेफ्ट और कांग्रेसी 66 सीटों पर दूसरे नंबर पर रही है जबकि बीजेपी को 44 सीटों पर दूसरे नंबर पर रही।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने प्रचंड जीत के लिए महानगर के लोगों का आभार जताया। उन्होंने कहा, “मैं इस जीत को राज्य के लोगों और मां माटी, मानुष को समर्पित करना चाहती हूं। बीजेपी, कांग्रेस और माकपा जैसे कई राष्ट्रीय दलों ने हमारे खिलाफ चुनाव लड़ा, लेकिन वे सभी हार गए, यह जीत आने वाले दिनों में राष्ट्रीय राजनीति को रास्ता दिखाएगी 

DT Network

Post a Comment

0 Comments

देश