लखनऊ में चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा बोले सभी दल समय पर चाहते हैं उत्तर प्रदेश में चुनाव।

लखनऊ में चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा बोले सभी दल समय पर चाहते हैं उत्तर प्रदेश में चुनाव।
लखनऊ: देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा चुनाव आयोग से उत्तर प्रदेश के चुनाव को कुछ समय के लिए टालने की अपील के बाद पिछले कई दिनों से उत्तर प्रदेश के दौरे पर आए चुनाव आयुक्त सहित चुनाव आयोग की टीम का गुरुवार को दौरा खत्म हो गया है।
इस दौरान लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि सभी पार्टियां चाहती हैं कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव समय पर हों इसीलिए चुनाव आयोग कई जरूरी कदम उठा रहा है जिसमें वोटिंग का के समय में एक घंटे की बढ़ोतरी भी शामिल है।
उन्होंने कहा है कि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए राज्य में वोटिंग का समय एक घंटे के लिए बढ़ाए जाने का फ़ैसला किया गया है। इसके अलावा चुनाव आयुक्त ने आम लोगों से अपील की है कि वे विजिल एप का इस्तेमाल करें और चुनाव से जुड़ी किसी तरह की अनियमितताओं, आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी एप के ज़रिए चुनाव आयोग को दें ताकि उचित कार्रवाई की जा सके।
उन्होंने बताया कि राज्य में निष्पक्ष चुनाव को सुनिश्चित करने के लिए सभी वोटिंग बूथ पर VVPAT मशीनें लगाई जाएंगी। चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए करीब 1 लाख वोटिंग बूथ पर लाइव वेबकास्टिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। चुनाव आयोग को कई राजनीतिक दलों ने रैलियों की संख्या सीमित करने का सुझाव दिया है।

उत्तर प्रदेश में मतदाताओं की संख्या 15 करोड़ से अधिक है। चुनाव आयोग ने बताया है कि पाँच जनवरी को फ़ाइनल वोटर लिस्ट आएगी। यूपी में 52 फ़ीसदी नए वोटर्स हैं।

Post a Comment

0 Comments

देश