मकान बनवाने का लालच देकर पचास हजार रूपए हड़प किए, पीड़िता ने कोतवाली पहुंचकर लगाई कार्रवाई की गुहार।

मकान बनवाने का लालच देकर पचास हजार रूपए हड़प किए, पीड़िता ने कोतवाली पहुंचकर लगाई कार्रवाई की गुहार।
देवबंद: क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने मकान बनाने के लिये पांच लाख रू0 दिलाये जाने के नाम पर उतराखंड की गरीब महिला से पचास हजार रू0 हडप कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीडिता ने अपने पति के साथ कोतवाली पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी।

कोतवाली में दी तहरीर में रूडकी के ग्राम ढंडेरा निवासी रूबी पत्नि अनुज कुमार ने देवबंद क्षेत्र के गांव कपूरी गोविंद पुर निवासी मोनू नाम के युवक पर आरोप लगाते हुये कहा कि मोनू ने फेसबुक से उसका नंबर उठाकर उसको फोन किया तथा मकान बनवाने के नाम पर उसे पांच लाख रू0 दिलाने का लालच दिया। रूबी का आरोप है कि पैसे दिलाने के नाम पर आरोपी युवक ने कई बार उसके घर आकर लगभग पचास रू0 ऐंठ लिये और उसे मकान बनाये जाने के लिये एक रूपया भी नही दिलाया। 
पीडिता ने बताया कि जब उसके पति अनुज कुमार ने मोनू को फोन कर अपने पैसे वापिस मांगे तो उसने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुये रू0 लौटाने से साफ इंकार कर दिया। पीडिता की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश