प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने उठाई "मिल्लत टाइम्स" के फेसबुक पेज को बहाल करने की मांग।

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने उठाई "मिल्लत टाइम्स" के फेसबुक पेज को बहाल करने की मांग।
नई दिल्ली: फेसबुक ने बिना किसी आधिकारिक सूचना के मिल्लत टाइम्स का ऑफिशियल पेज सोमवार 13 दिसंबर 2021 को शाम 7:30 डिलीट कर दिया था। सोशल मीडिया पर भी मिल्लत टाइम्स के पेज को बहाल करने के लिए लोगों ने आवाज उठाई है। वहीं मिल्लत टाइम्स समर्थन में प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने भी फेसबुक के इस कदम की निंदा की है।
गुरुवार को प्रेस क्लब ने ट्वीट करके लिखा की- फेसबुक मिल्लत टाइम्स के पेज को जल्द से जल्द बहाल कर दे। मिल्लट टाइम्स के पेज पर 1 मिलियन से ज़्यादा फॉलोवर्स है। वह सच्ची खबरों से लोगों को रुबरु करती है, हमारी मांग है की मिल्लत टाइम्स के पेज को फेसबूक बहाल करें।

बता दें फेसबुक ने  इस टाइटल और पोस्टर को शेयर करने के बाद ही @Millat_Times का पेस्ट Delete कर दिया था। कोई बताए कि इसमें ऐसा कौन सा लफ्ज़ फेसबुक की कम्युनिटी गाइडलाइंस के ख़िलाफ़ है। दरअसल मुसलमानों की आवाज़ उठाने की वजह से फेसबुक पर दबाव बनाकर यह किया गया है।

DT Network

Post a Comment

0 Comments

देश