यूपी अंडर14 में चयनित मोहम्मद वालिद का हाशमी गर्ल्स डिग्री कॉलिज में किया गया भव्य स्वागत (सालार ग़ाज़ी)

यूपी अंडर14 में चयनित मोहम्मद वालिद का हाशमी गर्ल्स डिग्री कॉलिज में किया गया भव्य स्वागत (सालार ग़ाज़ी)
अमरोहा: अमरोहा के एक और होनहार खिलाड़ी मौहम्मद वलीद का चयन क्रिकेट अंडर-14 की टीम में हुआ है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से 18 दिसम्बर से मेरठ में आयोजित होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट मंे तेज़ गेंदबाज के रूप में मौहम्मद वलीद अपना दमखम दिखाएगा। आज हाशमी डिग्री कालेज पहुंचने पर मौहम्मद वलीद का हाशमी एजुकेशनल गु्रप के चेयरमैन डा0 सिराज उद्दीन हाशमी एड. ने स्वागत किया तथा ट्राफी व मेडल पहनाकर उसका सम्मान किया। उन्होंने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि एक दिन मौहम्मद वलीद अपनी मेहनत से राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने में सफल होगा।
बता दें कि अमरोहा के मौहल्ला सराये कोहना निवासी स्व0 जावेद अजीज के होनहार बेटे मौहम्मद वलीद का चयन उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यू0पी0सी0ए0) की जोनल स्तर पर अंडर-14 टीम मंे चयन हुआ है। मौहम्मद वलीद तेज़ गेंदबाज के रूप में अपनी छाप छोड़ेगा। मेरठ में यह क्रिकेट टूर्नामेंट 18 दिसम्बर से आयोजित होगी। आज हाशमी डिग्री कालेज पहुंचने पर मौहम्मद वलीद का हाशमी एजुकेशनल गु्रप के चेयरमैन डा0 सिराज उद्दीन हाशमी ने जोरदार स्वागत किया तथा कालेज प्रतीक चिन्ह व मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान डा0 हाशमी ने उम्मीद जतायी कि अमरोहा का होनहार खिलाड़ी मौहम्मद वलीद अपनी मेहनत से एक दिन राष्ट्रीय टीम में जगह बनाकर अपने परिजनों के साथ-साथ शहर का नाम रौशन करेगा। उन्होंने कहा कि हमारे शहर में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है जरूरत है उन्हें अवसर देकर उनकी छिपी प्रतिभाआंे को निखारने की। डा0 हाशमी ने कहा कि हमारे लिए बहुत खुशी की बात है कि हमारे शहर का एक होनदार युवा अपनी प्रतिभा के दम आज इस मुकाम तक पहुंचा है। उन्होंने आह्वान किया कि हमें अपने बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेलों पर भी विशेष ध्यान दिलाना चाहिए। पढ़ाई से जहां बच्चों का मानसिक विकास होता है तो वहीं खेलांे से शारीरिक विकास को बल मिलता है। कालेज प्राचार्या व अन्य स्टाफ ने भी मौहम्मद वलीद के उज्जवल भविश्य की कामना की तथा भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद जतायी। 
क्रिकेटर मौहम्मद वलीद ने बताया कि उसे बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक है, अंडर 14 की टीम में चयन होने पर वह काफी खुश है तथा उसका सपना भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने का है। अंडर 14 की टीम में चयन होने के पर मौहम्मद वलीद घर व परिवार में खुशी का माहौल है तथा उसके परिजनांे को लगातार बधाईयां मिल रही है। 
इस अवसर पर कालेज तेज गेंदबाज मौहम्मद वलीद के बड़े भाई फाइज अजीज, अज़हर अब्बासी, ताईक्वांडो कोच अकबर उद्दीन मुगल, कालेज प्राचार्या डा0 रिजवाना कुलसुम, उप प्रचार्या डा0 हुस्नबानो समेत कालेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

रिर्पोट: सालार गाजी
Posted By: Sameer Chaudhary

Post a Comment

0 Comments

देश