भारत विकास परिषद ने दी सीडीएस बिपिन रावत व अन्य शहीदों को श्रद्धांजली।

भारत विकास परिषद ने दी सीडीएस बिपिन रावत व अन्य शहीदों को श्रद्धांजली।
देवबंद: भारत विकास परिषद द्वारा बैठक का आयोजन कर हैलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए देश के प्रथम रक्षा प्रमुख बिपिन रावत व उनकी पत्नी समेत अन्य जवानों को मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

गुरुवार को स्थानीय कार्यालय पर हुई बैठक में परिषद के संस्थापक विवेक तायल व अध्यक्ष चौधरी सतवीर सिंह कसाना ने कहा कि बिपिन रावत अपनी इच्छाशक्ति के बल पर तीनों सेनाओं के नेतृत्वकर्ता बने। वह दुश्मन देशों को कड़ा संदेश देने वाले सैन्य अधिकारी थे। यही वजह है कि दुश्मन देश भी उनका दबदबा मानते थे। बैठक में हैलीकॉप्टर हादसे में गंभीर घायल होकर जिंदगी की जंग लड़ रहे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के उपचार के दौरान निधन हो जाने पर गहरा दुख जताया गया।
इस दौरान चिराग सिंघल, राजेश सिंघल, राजकुमार रस्तौगी, अमित गर्ग, अंशुल वर्मा, अमित सोनी, रोबिन अग्रवाल, दर्पण गुप्ता, अमन जैन, अश्वनी मित्तल, नितिन तायल, वरुण गर्ग और सुखविंदर बावा आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी

Post a Comment

0 Comments

देश