17 अति पिछड़ी जातियों की मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर चेतावनी, आरक्षण नहीं दिया गया तो बीजेपी को हराने का काम किया जाएगा।

17 अति पिछड़ी जातियों की मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर चेतावनी, आरक्षण नहीं दिया गया तो बीजेपी को हराने का काम किया जाएगा।
देवबंद: कश्यप निषाद समेत 17 अति पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति का आरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय कश्यप एकता परिषद ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो आगामी चुनाव में जनपद की सभी सातों सीटों पर भाजपा को हराने का काम किया जाएगा।

शुक्रवार को राष्ट्रीय कश्यप एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप राज कश्यप के नेतृत्व में बड़ी संख्या में समाज के लोग नारेबाजी करते हुए उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। इस दौरान प्रदीप राज कश्यप ने कहा कि 17 अति पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग लंबे से की जा रही है। राष्ट्रीय प्रवक्ता धनप्रकाश कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 17 अति पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने और इन जातियों की लड़ाई को सडक़ से संसद तक लडऩे का वादा किया था। लेकिन यह वादा हवा हवाई साबित हुआ। राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव मुकेश राज कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कैबिनेट मंत्री नितिन गडक़री और सुषमा स्वराज ने मछुआ समुदाय को अनुसूचित जाति का आरक्षण देने की बात कही थी। लेकिन केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बाद भी यह मांग पूरी नहीं हो पाई है।
इस दौरान आरक्षण देने की मांग से संबंधित मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम दीपक कुमार को सौंपा गया। इस मौके पर सुखबीर कश्यप, चौ. रीगन कश्यप, बसंत कश्यप, राजेश, रवि कश्यप, जयकुमार कश्यप, बचन सिंह कश्यप, अर्जुन कश्यप, राजन कश्यप, सोमपाल कश्यप, सोनू कश्यप, सतीश प्रधान, सुरेश कश्यप, नकलीराम कश्यप, प्रदीप कश्यप मौजूद रहे।

समीर चौधरी

Post a Comment

0 Comments

देश