सहारनपुर पुलिस की बड़ी उपलब्धि, 26 साल से फरार 25 हजार के ईनामी हत्या आरोपी को जम्मू-कश्मीर से किया गिरफ्तार।

सहारनपुर पुलिस की बड़ी उपलब्धि, 26 साल से फरार 25 हजार के ईनामी हत्या आरोपी को जम्मू-कश्मीर से किया गिरफ्तार।
सहारनपुर: जनपद सहारनपुर पुलिस को एक बड़ी सफ़लता मिली है। सन 1995 से फरार अभियुक्त शाहनवाज उर्फ जनरल पुत्र दिलशाद निवासी मोहल्ला चवरबरदान थाना कुतुब शेर को उच्च न्यायालय इलाहाबाद से जमानत मिलने के बाद से चल रहा था फरार ।
सहारनपुर की क्राइम ब्रांच और कोतवाली मंडी पुलिस ने हत्या के आरोपी शाहनवाज उर्फ जनरल को 26 साल के बाद जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के लाल चौक से गिरफ्तार किया है। आरोपी जनरल को पुलिस ने 1991 में हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था। चार साल तक वह जेल में बंद रहा। लेकिन हाईकोर्ट से पैरोल पर जेल से बाहर आकर फरार हो गया। आरोपी अनंतनाग में रेहड़ी पर जुराब बेचकर गुजारा कर रहा था।
पुलिस ने चार्जशीट लगाकर कोर्ट में पेश कर दी। सहारनपुर की अदालत ने आरोपी को 1994 में जेल बंद ही आजीवन कारावास की सजा सुना दी। जिसके बाद आरोपी ने हाईकोर्ट इलाहाबाद में निचली अदालत को चुनौती दी। 1995 में शाहनवाज को हाईकोर्ट पैरोल पर छूट गया। जेल से बाहर निकलते ही आरोपी फरार हो गया। आरोपी पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।
एसपी सिटी राजेश कुमार का कहना है कि आरोपी जनरल हत्या का आरोपी है और कोर्ट से आजीवन कारावास की सजा सुनाई हुई है। हाईकोर्ट से पैरोल पर बाहर आकर आरोपी फरार हो गया था। यह जम्मू-कश्मीर में रेहड़ी पर जुराब बेचता हुआ पकड़ा गया है। आरोपी को जेल भेजा रहा है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश