देवबंद क्षेत्र के इन दो बिजली घरों की बिजली सप्लाई कल सात घंटे रहेगी बाधित।
देवबंद: रेलवे लाइन का काम चलने के कारण कल रविवार दिनांक 26-12-2021 को देवबंद उपखंड से जुड़े दो बिजली घरों की विद्युत सप्लाई सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत विभाग देवबंद के अधिशासी अभियंता ने दी।
शनिवार को देवबंद विद्युत विभाग वितरण विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता सुधाकर ने बताया कि कल रविवार को भायला और चंदनाकोली बिजलीघर की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
अधिशासी अभियंता सुधाकर ने बताया है कि कल दिनांक 26-12-2021 सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रेलवे लाइन का काम चलने के कारण दो बिजलीघर भायला और चंदना कोली से जुड़े गांव चंदनाकोली, गांयाना, भायला, भायला खुर्द, शुभरी, बड़ेडी मजबता, रामनगर, धूमगढ़ बेल्डा, सादपुर आदि गांव की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने लोगों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताते हुए कहा कि निर्धारित समय पर बिजली आपूर्ति दोबारा शुरू कर दी जाएगी।
समीर चौधरी/इकराम अंसारी
0 Comments