आरोपों में घिरने के बाद NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे को आर्यन खान मामले से हटाया गया, जानिए कौन होंगे उनकी जगह नए अफसर।

आरोपों में घिरने के बाद NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे को आर्यन खान मामले से हटाया गया, जानिए कौन होंगे उनकी जगह नए अफसर।
मुंबई: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के आर्यन खान के मामले को लेकर विवादों में आए एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे को शुक्रवार को इस मामले से हटा दिया गया है। फिलहाल आर्यन खान केस को जांच एजेंसी के एक अधिकारी संजय सिंह को सौंपी गई है। अब वह NCB की कमान संभालेंगे। आर्यन खान मामले के अलावा, संजय सिंह उन चार मामलों को भी देखेंगे जो अभी भी समीर वानखेड़े के पास थे।

क्रूज ड्रग्स केस की जांच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के अधिकारी समीर वानखेड़े की टीम से छीन ली गई है। आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद एनसीपी नेता नवाब मलिक के निशाने पर रहे वानखेड़े पर वसूली सहित कई आरोप लगाए गए थे। एनसीबी के साउथ-वेस्टर्न रीजन के डेप्युटी डीजी मुथा अशोक जैन ने कहा है कि आर्यन सहित कुल 6 केसों की जांच अब दिल्ली की टीम करेगी। नवाब मलिक के दामाद से जुड़े केस की जांच भी एनसीबी के जोनल डायरेक्टर वानखेड़े से वापस ले ली गई है।

समीर वानखेड़े को केसों की जांच से हटाए जाने उत्साहित नवाब मलिक ने ट्विटर पर लिखा, ''समीर वानखेड़े से आर्यन खान केस सहित 5 केस वापस ले लिए गए हैं। ऐसे 26 केस हैं, जिनमें जाच की जरूरत है। यह तो सिर्फ शुरुआत है। इस सिस्टम को साफ करने के लिए अभी बहुत कुछ करने की जरूरत है और हम यह करेंगे।'' शनिवार को एनसीबी की एक टीम इन केसों की जांच अपने हाथ में लेने के लिए मुंबई पहुंचेगी।

DT Network

Post a Comment

0 Comments

देश