चुनाव आयोग की ओर से चलाए जा रहे 'नए वोट अभियान' को लेकर जमीअत ए उलमा देवबंद यूनिट की अहम बैठक का आयोजन।

चुनाव आयोग की ओर से चलाए जा रहे 'नए वोट अभियान' को लेकर जमीअत ए उलमा देवबंद यूनिट की अहम बैठक का आयोजन।
देवबंद: जमीअत उलमा ए हिंद देवबंद यूनिट की ओर से एक बैठक का आयोजन करके लोगों को वोट बनवाने के लिए जागरूक किया गया और चुनाव आयोग की ओर से चलाए जा रहे अभियान के संबंध में संपूर्ण जानकारी दी गई।

शुक्रवार को ईदगाह रोड पर स्थित शेख उल हिंद हाल में आयोजित जमीअत उलमा ए हिंद की इस बैठक में देवबंद विधानसभा के बड़ी संख्या में जिम्मेदार लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर बैठक में शामिल लोगों से आह्वान किया गया कि 18 वर्ष पूर्ण कर चुके सभी युवक-युवतियों के वोट बनवाने में और जागरूक करने में सहयोग करें और आने वाली 7, 13, 21 और 28 नवम्बर को बूथ पर जाकर बीएलओ से सूची का अवलोकन करें और नवीन मत बनवाने का प्रयास करें। इस अवसर पर जमीयत उलेमा हिंद के ज़िला महासचिव सैय्यद ज़हीन अहमद ने वोट के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि "यह हमारा संवेधानिक अधिकार भी और कर्त्तव्य है कि हम चुनाव आयोग के के इस अभियान को सफल बनायें"। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के ग्राम प्रधान और नगरवासी शामिल रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश