मुख्यमंत्री के देवबंद आगमन को लेकर तैयारियों ने पकड़ा ज़ोर,10 नवंबर को करेंगे एटीएस कमांडो सेंटर का शिलान्यास, सभा को भी करेंगे संबोधित।

मुख्यमंत्री के देवबंद आगमन को लेकर तैयारियों ने पकड़ा ज़ोर,10 नवंबर को करेंगे एटीएस कमांडो सेंटर का शिलान्यास, सभा को भी करेंगे संबोधित।

देवबंद: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के देवबंद दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। एटीएस सेंटर को निर्धारित भूमि पर शिलान्यास को लेकर सफाई कार्य जारी है। वहीं, सभास्थल और हेलीपेड बनाने का कार्य भी युद्धस्तर पर चल रहा है। शनिवार को अधिकारियों ने भाजपा विधायक के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।


सीएम योगी आदित्यनाथ के 10 नवंबर के कार्यक्रम को लेकर हाइवे स्थित सिल्वर पैराडाइज को सभा स्थल के रूप में चुना गया है। कार्यक्रम स्थल को तैयार करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य जारी है। वहीं, सभा स्थल के निकट एक मैदान में हेलीपेड बनाने का कार्य भी आरंभ हो गया है। इतना ही नहीं रेलवे रोड स्थित एटीएस कमांडो सेंटर के लिए चयनित स्थल पर भी सफाई कार्य चल रहा है। हालांकि विधायक बृजेश सिंह के मुताबिक मुख्यमंत्री सभा स्थल से ही कमांडो सेंटर का शिलान्यास करेंगे। 

शनिवार को विधायक बृजेश सिंह के साथ पहुंचे एसडीएम दीपक कुमार, सीओ रजनीश उपाध्याय और प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा ने सभास्थल और हेलीपेड स्थल का जायजा लेते हुए सुरक्षा के प्रबंध देखे। विधायक बृजेश सिंह ने बताया कि सीएम 10 नवंबर को दोपहर एक से दो बजे के बीच देवबंद आएंगे और सभा स्थल से ही कमांडो सेंटर का शिलान्यास करेंगे। कहा कि एटीएस कमांडो सेंटर पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित उत्तराखंड क्षेत्र की सुरक्षा के लिए प्रभावी साबित होगा।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश