संसद सत्र शुरू होने से पहले एनडीए के सहयोगी दल ने भी की प्रधानमंत्री मोदी से कि सीएए "CAA" को वापस लेने की मांग।

संसद सत्र शुरू होने से पहले एनडीए के सहयोगी दल ने भी की प्रधानमंत्री मोदी से कि सीएए "CAA" को वापस लेने की मांग।
नई दिल्ली: मोदी सरकार द्वारा किसानों के विरोध और मांग के चलते हैं कृषि कानूनों को वापस ले जाने के बाद लगातार नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को भी वापस लिए जाने की मांग उठ रही है। अब संसद सत्र शुरू होने से एक दिन एनडीए के सहयोगी दल ने भी प्रधानमंत्री मोदी से नागरिकता संशोधन कानून को वापस लेने की मांग की है।
बीबीसी हिंदी की खबर के अनुसार केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सहयोगी दल नेशनल पीपुल्स पार्टी ने रविवार को नागरिकता संशोधन क़ानून को ख़त्म किए जाने की मांग की है। नेशनल पीपुल्स पार्टी की नेता अगाथा संगमा ने शीतकालीन सत्र से पहले रविवार को एनडीए के सहयोगी दलों की बैठक में ये मांग उठाई।

बैठक के बाद अगाथा संगमा ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, "चूंकि आम जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए कृषि क़ानूनों को ख़त्म करने का फ़ैसला किया गया, इसलिए सरकार से मेरा आग्रह है कि पूर्वोत्तर भारत के लोगों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए नागरिकता संशोधन क़ानून को ख़त्म किया जाए।"
हालांकि अगाथा संगमा ने ये भी बताया कि सरकार की तरफ़ से इस मांग पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है लेकिन उनकी मांग को नोट किया गया है। उन्होंने बताया, "मैंने ये मांग अपनी पार्टी और पूर्वोत्तर के लोगों की तरफ़ से रखी है।"

अगाथा संगमा मेघालय की तुरा सीट से सांसद हैं।

Post a Comment

0 Comments

देश