देवबंद: गुरु हरकिशन सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें लोगों ने निःशुल्क दांतों की जांच कराकर स्वास्थ्य लाभ उठाया। साथ ही 35 लोगों ने न्यूनतम दरों पर हेल्थ चेकअप कराया।
रविवार को गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सभा में लगाए गए शिविर का उद्घाटन पंजाबी समाज के संरक्षक व ट्रस्ट अध्यक्ष सेठ कुलदीप कुमार ने फीता काटकर किया। ट्रस्ट के महामंत्री गुरजोत सिंह सेठी ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा प्रत्येक माह के दूसरे व चौथे रविवार को कैम्प लगाकर टेस्ट किए जा रहे है। बीते तीन माह में पांच सौ से अधिक लोग शिविरों में स्वास्थ्य लाभ उठा चुके है। इस दौरान डा. अश्वनी पुंडीर, डा. गुरदीप सिंह सोढ़ी, बलदीप सिंह, चंद्रदीप सिंह, हर्ष भारती, जसवंत सिंह, गुरजंट सिंह, हंसदीप सिंह, प्रमोद गर्ग एडवोकेट,आशीष कुमार, अमित भारती, राजपाल नारंग, इंद्रजीत राणा, हरविंदर सिंह बेदी आदि मौजूद थे।
समीर चौधरी।
0 Comments