सपा की गुटबाजी के चलते किसान एवं प्रबुद्ध जन सम्मेलन में नहीं जुटी उम्मीद के अनुसार भीड़, पूर्व कैबिनेट मंत्री अभिषेक मिश्रा ने भाजपा सरकार पर बोला हमला।

सपा की गुटबाजी के चलते किसान एवं प्रबुद्ध जन सम्मेलन में नहीं जुटी उम्मीद के अनुसार भीड़, पूर्व कैबिनेट मंत्री अभिषेक मिश्रा ने भाजपा सरकार पर बोला हमला।
देवबंद: देवबंद में आयोजित समाजवादी पार्टी का किसान स्वाभिमान एवं प्रबुद्ध जन सम्मेलन में पार्टी के अंदर की गुटबाजी साफ देखने को मिली पार्टी की अंदरूनी कलह के चलते कार्यक्रम में संभावना के मुताबिक भीड़ नहीं जुटी, हालांकि पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रोफेसर अभिषेक मिश्रा ने इस सम्मेलन में शामिल होकर भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार ने उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा विकास कार्य कराए हैं।
शनिवार को देवी कुंड स्थित मेला ग्राउंड पर आयोजित समाजवादी पार्टी के किसान स्वाभिमान एवं प्रबुद्ध जन सम्मेलन में  समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रोफेसर अभिषेक मिश्रा के पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रोफेसर अभिषेक मिश्रा ने कहा है समाजवादियों ने जितना कार्य उत्तर प्रदेश में किया आज तक किसी ने नहीं किया। उन्होंने कहा अगर 2022 में समाजवादियों को मौका मिल तो समाजवादी सरकार एक बार फिर उत्तर प्रदेश में विकास की गंगा बहा देगी। उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला बोला और कहा कि यह सरकार बांटने का काम करती रही है जबकि समाजवादी सरकार सब को जोड़ने और साथ लेकर चलने का काम करती है। उन्होंने एक बार फिर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने और पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष रमेश पवार, मोहम्मद तसव्वर, सलीम कुरैशी, मुफ्ती असद, राजेंद्र कुमार, हर्षित सिंह अरविंद शर्मा, अमित कुमार आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम संयोजक ठाकुरों ओमप्रताप सिंह ने सभी लोगों का शुक्रिय अदा किया।

गौरतलब है कि यह समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित किए गए इस प्रोग्राम के नगर से लेकर देहात तक जगह-जगह दीवारों पर बैनर पोस्टर लगे थे, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा था कि सम्मेलन में काफी तगड़ी भीड़ जुटेगी लेकिन सम्मेलन में खाली कुर्सियां देख कर एक बार तो प्रोफेसर अभिषेक मिश्रा भी चौंक गए, बताया जाता है कि पार्टी की अंदरूनी गुटबाजी के चलते संभावना के अनुसार भीड़ नहीं पहुंची है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश