सगी बहन पर लाखों रुपए हड़पने और हत्या के झूठे मुकदमे फंसाने की धमकी देने का लगाया आरोप, पुलिस से मदद की गुहार।
देवबंद: कोतवाली क्षेत्र के बचीटी गांव निवासी जव्वाद हुसैन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अपनी बहन पर उधार दिए साढ़े छह लाख रुपये हड़पने तथा मांगने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई कराए जाने की गुहार लगाई है।
शुक्रवार को लिखे पत्र में बताया कि बहन ने वर्ष 2019 में अपने प्लाट में मकान बनाने के लिए साढ़े छह लाख रुपये उधार लिए थे। जो उसने किसी ओर से लेकर दिए थे। आरोप है कि अब वह पैसे देने से मना कर रही है और धमकी दे रही है कि वह अपने मंदबुद्धि बेटे को मारकर उसके खिलाफ हत्या का झूठा मुकदमा दर्ज करा देगी। जव्वाद ने मुख्यमंत्री से मामले में कार्रवाई कराए जाने की गुहार लगाई है। वहीं, रसूलपुर गांव निवासी इब्राहीम ने पुलिस को तहरीर देकर पडोस में रहने वाले दो लोगों रंजिश के चलते मारपीट करने का आरोप लगाया है। उसने पुलिस से कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
समीर चौधरी।
0 Comments