देवबंद के सरकारी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड टेक्निशीयन की नियुक्ति के लिए एसडीएम से मिले व्यापारी।

देवबंद के सरकारी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड टेक्निशीयन की नियुक्ति के लिए एसडीएम से मिले व्यापारी।
देवबंद: पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम से मुलाकात कर उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम दीपक कुमार को बताया कि सीएचसी में अल्ट्रासाउंड मशीन है लेकिन उसे आपरेट करने के लिए टेक्निशीयन की नियुक्ति नहीं हुई है। जिससे क्षेत्रवासियों को प्राइवेट में महंगे पेसों में अल्ट्रासाउंड कराने को मजबूर होना पड़ता है। 

उन्होंने एसडीएम से मांग करते हुए कहा कि वह सीएमओ से सप्ताह में तीन दिन के लिए देवबंद सीएचसी में टैक्निशियन नियुक्त कराए जाने की मांग करें। जिससे क्षेत्र के लोगों को मशीन का लाभ मिल सके।
इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष विवेक तायल, व्यापार मंडल के संरक्षक संदीप शर्मा एड. मनोज सिंघल एड., अजय गर्ग, राजेश सिंघल, अमित सोनी और सोहन कुच्छल आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश