मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत एसडीएम ने किया बूथों का निरीक्षण, अनुपस्थित मिले बीएलओ के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई।

मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत एसडीएम ने किया बूथों का निरीक्षण, अनुपस्थित मिले बीएलओ के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई।
देवबंद: मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत शनिवार को एसडीएम ने क्षेत्र में बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान पांच स्थानों पर बीएलओ अनुपस्थित मिले। जिस पर एसडीेएम ने नाराजगी जताते हुए पांचों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई के लिए संस्तुति की।

भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार चल रहा निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य 30 नवंबर तक जारी रहेगा। इसी कड़ी में शनिवार को विशेष शिविरों का आयोजन कर मतदाता सूचियों में संशोधन का काम किया गया। शिविर में बीएलओ द्वारा एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाताओं की वोट बनाने का काम भी हुआ। एसडीेएम ने कई स्थानों का निरीक्षण भी किया। केएल जनता इंटर कॉलेज में बूथ पर भाजपा कार्यकर्ता नितिन गुप्ता व वैभव अग्रवाल आदि ने एसडीएम दीपक कुमार को वोट बनवाने में आ रही समस्या से अवगत कराया। 

इस बाबत एसडीएम ने बूथ पर तैनात बीएलओ समेत अन्य कर्मचारियों को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम को जनता इंटर कालेज, सहकारी गन्ना विकास समिति, रेलवे रोड स्थित शिशु मंदिर स्कूल, खंड विकास कार्यालय, कासिमपुरा और खजूरी स्थित बूथ पर बीएलओ उपस्थित मिले। जबकि पांच स्थानों पर बीएलओ अनुपस्थित पाए गए। एसडीएम दीपक कुमार ने बताया कि अनुपस्थित मिलने पर पांचों बीएलओ केखिलाफ विभागीय निलंबन की कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश