दून वैली और स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल सहित नगर के स्कूलों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बाल दिवस, खेलो और अन्य मुकाबलों में बच्चों ने लिया हिस्सा।

दून वैली और स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल सहित नगर के स्कूलों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बाल दिवस, खेलो और अन्य मुकाबलों में बच्चों ने लिया हिस्सा।
देवबंद: देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर नगर की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में हुए कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं ने सुंदर प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया।

स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल में बाल दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। वालीबॉल प्रतियोगिता में सीवी रमन हाऊस और फुटबॉल में एंसटाइन हाऊस की टीम विजयी रही। अतिया फैजान ने बच्चों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर स्कूल चेयरमैन साद सिद्दीकी व उप चेयरमैन अहमद सिद्दीकी समेत स्टाफ मौजूद रहा।

सहारनपुर रोड स्थित सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल में बाल दिवस पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हुई। छात्रों ने नेहरु समेत अन्य क्रांतिकारियों की वेशभूषा धारण कर प्रस्तुति दी। प्रधानाचार्य रूपेश कुमार ने बच्चों को जवाहर नेहरू के जीवन के बारे में बताया। 
इंडस्ट्रियल एस्टेट स्थित दून वैली पब्लिक स्कूल में बाल दिवस पर आयोजित हुए कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक राजकिशोर गुप्ता, प्रधानाचार्य सीमा शर्मा, अंजलि आनंद व अर्चना शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। मिडिल विंग के बच्चों ने साइंस, मैथ्स व सोशल साइंस के प्रोजेक्टस को प्रोफेशनल तरीके से समझाया। कला एवं संगीत विभाग के बच्चों ने अपनी शानदार कला का प्रदर्शन किया। 

इनके अलावा मेपल्स एकेडमी, दून हिल्स एकेडमी, बेनिसन स्कूलज, नवाज गल्र्स पब्लिक स्कूल, गल्र्स इंटर कालेज सहित अन्य शिक्षण संस्थाओं में भी बाल दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश