ई-रिक्शा चालक को मारपीट कर किया घायल, पुलिस ने दर्ज किया मामला।

ई-रिक्शा चालक को मारपीट कर किया घायल, पुलिस ने दर्ज किया मामला।

देवबंद: यूनियन तिराहे पर दो लोगों ने ई-रिक्शा चालक को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच आरंभ कर दी है।

मोहल्ला लहसवाड़ा निवासी मुरसलीन ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि शाम के समय वह अपनी रिक्शा में सवारियां बैठा रहा था। इसी दौरान वहां पहुंचे दो लोगों ने उसके साथ गाली गलौज करनी शुरु कर दी। विरोध करने पर एक व्यक्ति ने पास में खड़़ी रेहड़ी से तौल बाट उठाकर उसकी नाक पर हमला कर दिया। जबकि दूसरी व्यक्ति ने हाथ में लिए डंडे से उसके साथ मारपीट की। जिसमें वह घायल हो गया।

शोर मचाने पर दोनों लोग जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मारपीट करने वाले कौन लोग थे उसके बारे में पता लगाया जा रहा है। 
--------------------------
दंपति के साथ मारपीट में  रिपोर्ट दर्ज।
देवबंद: अदालत के आदेश पर पुलिस ने दंपति को घर में घुसकर लाठी डंडों से हमला कर घायल करने के आरोप में दो लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। 
मोहल्ला फौलादपुरा निवासी महिला ने एसीजेएम के यहां वाद दायर कर फरीदपुर गांव निवासी लालू और मिरगपुर निवासी रमेश पर गत 12 सितंबर को रंजिश के चलते घर में घुसकर लाठी डंडों से हमला कर घायल करने का आरोप लगाया था। महिला ने यह आरोप भी लगाया कि उक्त लोगों ने अश्लील हरकतें करते हुए उसके कपड़े भी फाड़ दिए। बीच बचाव को आए पति के साथ भी मारपीट की गई। जिसमें वह भी घायल हो गया। पुलिस ने अदालत के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश