मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान की जांच को पहुंचे एसडीएम ने समीक्षा कर दिए जरूरी दिशा निर्देश।

मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान की जांच को पहुंचे एसडीएम ने समीक्षा कर दिए जरूरी दिशा निर्देश।
देवबंद: मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत गुरुवार को एसडीएम ने मतदाता पंजीकरण केंद्र में निर्वाचन कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

गुरुवार को एसडीएम दीपक कुमार ने तहसील परिसर स्थित मतदाता पंजीकरण केंद्र पर कर्मियों द्वारा आए फार्म की बीएलओ से जानकारी लेते हुए प्राप्त फार्मों की त्रुटि रहित फीडिंग कराए जाने को निर्देशित किया। साथ ही निर्देशित किया कि वह एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लेने वाले मतदाताओं के फार्म-6 आयु के साक्ष्यों सहित भरवाएं। उन्होंने कहा कि दो स्थानों पर नाम दर्ज होने की दशा में एक स्थान से नाम हटाने को फार्म-7 भरवाने का कार्य किया जाए। उन्होंने मृतक एवं डबल मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से निरस्त किए जाने के साथ जेंडर रेशियों को बढ़ाए जाने को भी निर्देशित किया। इस मौके पर तहसील स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश