देवबंद में जीएसटी टीम की छापामार कार्रवाई से व्यापारियों में मचा हड़कंप।
देवबंद: जीएसटी की टीम गुरुवार को देवबंद पहुंची और नेचलगढ़ मोहल्ले में एक व्यापारी के यहां छापामारी की। छापामारी के दौरान व्यापारियों में हडक़ंप मचा रहा।
जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर रामबाबू, डिप्टी कमिश्नर मनोज कुमार और बृजेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने मोहल्ला नेचलगढ़ में एक व्यापारी के आवास पर स्थित गोदाम में छापामारी की। देर शाम तक टीम व्यापारी के यहां स्टॉक का मिलान करने में जुटी रही।
जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर रामबाबू ने बताया कि टीम किसी शिकायत पर नहीं बल्कि रुटीन निरीक्षण के लिए आई है। बताया कि टीम व्यापारी के स्टॉक की नियमित जांच कर रही है। टीम को यदि कुछ गलत मिलता है तो मीडिया को अवगत करा दिया जाएगा। उधर, पश्चिमी उप्र. संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विवेक तायल, राजेश सिंघल, अभिषेक मित्तल और अजय गर्ग छापामारी की सूचना पर व्यापारी के प्रतिष्ठान पर पहुंचे और उन्होंने टीम से आग्रह किया कि वह किसी प्रकार की उत्पीडऩ की कार्रवाई न करें। टीम ने आश्वस्त किया कि वह स्टॉक का मिलान कर रहे हैं। कुछ गलत मिलता है तो कार्रवाई होगी।
समीर चौधरी।
0 Comments