राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ शिविर का आयोजन।

राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ शिविर का आयोजन।
देवबंद: राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शिविर का आयोजन हुआ। इसमें ्चिकित्सकों ने मानसिक रोगियों को चिन्हित कर दवाइयां वितरित की। साथ ही संचारी रोग और क्षय रोग के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।

गुरुवार को सीएचसी प्रांगण में आयोजित शिविर का उद्घाटन विधायक कुंवर बृजेश सिंह ने फीता काटकर किया। उन्होंने इस प्रकार के शिविरों की महत्ता पर प्रकाश डाला। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजीव मांगलिक ने कहा कि वर्तमान समय में भौतिक सुविधाओं का अधिक उपयोग के कारण लोग मानसिक बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। मोबाइल का दुरुपयोग, नशा और तनाव मानसिक बीमारियों को तेजी से बढ़ाने में मदद कर रहे हैं। उन्होंने सभी से उचित निद्रा लेते हुए भौतिक सुविधाओं का कम से कम उपयोग करने का आह्वान किया। जिला तंबाकू नियंत्रण टीम द्वारा तंबाकू से होने वाली बीमारियों की जानकारी दी गई। शिविर में 60 मरीजों की स्क्रीनिंग कर 15 मानसिक रोगियों को चिन्हित किया गया। जिला मलेरिया अधिकारी डा. शिवांका गोड, डा. इंद्राज सिंह, डा. सुखपाल सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विजय त्यागी, विपिन गर्ग, सोनित कश्यप, डा. उपेंद्र सिंह, डा. नईम, डा. रोहित शर्मा, मोतीलाल, अजब सिंह, नितिन शर्मा व पंकज चौधरी आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश