पुलिस कस्टडी में अल्ताफ की हत्या की गई है, असदुद्दीन ओवैसी ने की आरोपी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार करने की मांग।
नई दिल्ली ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख व सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पुलिस कस्टडी में अल्ताफ की हत्या कर दी गई है, कोई हुडी की डोरी का इस्तेमाल करके खुद को 4 फीट उंचे नल से कैसे लटका सकता है।
उत्तर प्रदेश के कासगंज में पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए अल्ताफ नाम के एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक की कथित रूप से पुलिस द्वारा पीटे जाने के कारण मौत हुई। वहीं, पुलिस का दावा है कि अल्ताफ ने थाने के बाथरूम में जाकर फांसी लगा ली। इसे लेकर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बयान दिया है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "अल्ताफ की हत्या कर दी गई थी। कोई हुडी की डोरी का इस्तेमाल करके खुद को 4 फीट उंचे नल से कैसे लटका सकता है. इससे किसी शख्स की हत्या की जा सकती है। पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए न कि सिर्फ निलंबित किया जाना चाहिए, क्योंकि वह पुलिस हिरासत के दौरान मारा गया था।"
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के कासगंज ज़िले में सदर कोतवाली थाना में 9 नवंबर को 21 वर्षीय अल्ताफ की मौत हो गई थी। लेकिन, पुलिस इसे आत्महत्या करार दे रही है. इस मामले में राजनीति यूपी में चरम पर है। कांग्रेस, सपा व बीसेपी ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। गुरुवार को कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की है। आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी कासगंज जा सकती हैं। एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि यूपी पुलिस कातिल है।
Kasganj Custodial Death:
0 Comments