एक बार फिर स्थगित हुआ सीएम योगी आदित्यनाथ का देवबंद का दौरा, जानिए अब कब होगा एटीएस कमांडो सेंटर का शिलान्यास।

एक बार फिर स्थगित हुआ सीएम योगी आदित्यनाथ का देवबंद का दौरा, जानिए अब कब होगा एटीएस कमांडो सेंटर का शिलान्यास।
देवबंद: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का देवबंद दौरा एक बार फिर स्थगित हो गया है। हालांकि 10 नवंबर के बाद 18 नवंबर की नई तीथि सीएम के आगमन को घोषित हुई है लेकिन अभी तक प्रशासन के पास नया कार्यक्रम नहीं आने तक उनका दौरा दूसरी बार भी स्थगित ही समझा जा रहा है।


देवबंद में एटीएस कमांडो सेंटर का शिलान्यास करने को आने के चलते सीएम योगी आदित्यनाथ का दौरा दूसरी बार भी स्थगित हो गया है। हालांकि प्रशासन जनसभा को सिल्वर पैराडाइज स्थित मैदान में तैयारियों में लगा हुआ है। डीएम और एसएसपी सिल्वर पैराडाइज का सुरक्षा की दृष्टि से निरीक्षण कर चुके हैं और उसके बाद ही मंच और हेलीपैड बनाए जाने का को युद्ध स्तर पर कार्य आरंभ हुआ था। 

बताया जा रहा है कि अभी राजकीय पायलट वर्कशॉप की भूमि का आंवटन एटीएस कमांडो सेंटर के लिए नहीं हो सका है। जिसके चलते सीएम का कार्यक्रम टल रहा है। विधायक कुंवर बृजेश सिंह ने बताया कि 10 नवंबर को सीएम का कार्यक्रम स्थगित हो गया है। जिसके बाद अभी नया कार्यक्रम प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि सीएम नवंबर माह में ही देवबंद आएंगे और एटीएस कमांडो सेंटर का शिलान्यास करेंगे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश