शायर तनवीर अजमल की नई एलबम रिलीज़, प्रसिद्ध शायर डॉक्टर नवाज देवबंदी और अन्य ने किया विमोचन।

शायर तनवीर अजमल की नई एलबम रिलीज़, प्रसिद्ध शायर डॉक्टर नवाज देवबंदी और अन्य ने किया विमोचन।
देवबन्द: 8 नवंबर,शायर ए मशरिक़ अल्लामा इक़बाल की जन्मदिन 9 नवंबर"उर्दू दिवस"की पूर्व संध्या पर उर्दू साहित्य संस्था" जहान ए अदब एकेड़मी के संस्थापक एवं अध्यक्ष शायर तनवीर अजमल की न्यू ग़ज़ल वीडियो एलबम का विमोचन मोहल्ला किला देवबंद पर अंतरराष्ट्रीय शायर एवं पूर्व उर्दू अकादमी चेयरमैन डॉक्टर नवाज़ देवबन्दी, वरिष्ठ लेखक कमल देवबन्दी, के कर कमलों से हुआ।

इस अवसर पर अपने विशेष संबोधन में डॉक्टर नवाज़ देवबन्दी ने कहा के"यह ख़ुशी की बात है कि देवबन्द की शायरों की युवा पीढ़ी अब नई दुनिया मे क़दम रख रही है।तनवीर अजमल तेज़ी के साथ अपने कलाम के सहारे पहचान बना रहे हैं।उनके कलाम में कशिश है शायर तनवीर अजमल नए अंदाज़ और नए फिक्र के शायर है वो हमारे शहर की नुमाइंदगी बड़ी ही खूबसूरती से कर रहे हे इससे पहले भी उनके कई एलबम आचुकी है जिसको मुल्क के मशहूर मारूफ गुलेकरों ने उनकी गजलों को गाया है वही उनकी ये नई ग़ज़ल एलबम ,याद उनकी आती है, आई है ये भी पिछली एलबम की तरह मशहूर और मकबूल होंगी क्यू की इससे पहले भी शायर तनवीर अजमल की जो ग़ज़ल एलबम आई है वो नई नस्लों और नौजवानों को खूब पसंद है उनकी शायरी दिल को लुभाने वाली है उनका अंदाज़ भी सबसे अलग है में तनवीर अजमल को उनके रोशन मुस्तकबिल के लिए और उनकी इस एल्बम के लिए दिल से मुबारक बाद देता हूं।

वरिष्ठ लेखक कमल देवबन्दी ने इस अवसर पर कहा कि"यह ख़ुशी की बात है कि तनवीर अजमल समय के साथ चल रहे हैं।यह ग़ज़ल का नया रूप है।जो संगीत के सहारे कानों से होकर दिलों तक दस्तक दे रही है।जब तक मोहब्बत जिंदा है तब तक ग़ज़ल ज़िंदा है में मुबारक बाद देता हूं अपने दोस्त शायर तनवीर अजमल को उन्होंने इस मैदान में कदम रखा है और बहत जल्द ही तरक्की की तरफ गामज़न है शायर तनवीर अजमल की दिल लुभाने वाले जुमले और कलाम है आसिफ़ चिश्ती ने भी खूबसूरत अंदाज़ में इसको गाया है।

तनवीर अजमल एक नए और नई रिवायत को शुरू किया है में खुश हु के आज देवबंद की नुमाइंदगी मुल्क भर में तनवीर अजमल कर रहे हैं।

शमीम किरतपुरी ने कहा के तनवीर अजमल कुछ नया करने की सोच में लगे रहते हे अभी शायरी के मैदान से हटकर भी कुछ ना कुछ अदब और साहित्य के लिए करते रहते हे अभी कुछ दिन पहले ऐप एमएस टकाटक पे उनको लाइव ऑप्शन मिला हे जो पूरे मुल्क में वो अकेले ऐसे शायर हे जिनके ये एमएस टकाटक पे पहला लाइव ऑप्शन मिला है अभी तक किसी भी शायर को ये ऑप्शन नहीं मिला में उनको दिल से मुबारक बाद देता हूं।

इनके अलावा इंजीनियर मुज़म्मिल हसन, दिलशाद खुश्तर, डॉक्टर कवि महताब आज़ाद ने भी मुबारक बाद दी
इनके अलावा रज़ी उस्मानी, आज़म साबरी, नफीस खान,नदीम कुरैशी, मेराज राजा, अदनान अनवर,सुहेल अकमल,सूफी कमर, सेफ खान, उमर इलाही, अरशद सिदिकी, ज़ाहिद दिलबर, सय्यद रहमान,अंजूम देवबंदी, सय्यद अली, ने शायर तनवीर अजमल को मुबारक बाद पेश की।

 रिर्पोट: महताब आजाद

Post a Comment

0 Comments

देश