अमन वेलफेयर सोसायटी के शामिल हुए नए सदस्यों का फूल मालाओं से हुआ स्वागत।

अमन वेलफेयर सोसायटी के शामिल हुए नए सदस्यों का फूल मालाओं से हुआ स्वागत।
देवबंद: सामाजिक संस्था अमन वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष जर्रार बेग ने कहा कि मानव सेवा से बड़ा पुनीत कार्य कोई नहीं है। आर्थिक रूप से संपन्न लोगों को असहाय व जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए आगे आना चाहिए।
शनिवार को मोहल्ला सराय पीरजादगान में हुई बैठक जर्रार बेग ने कहा कि संगठन की स्थापना का एकमात्र उद्देश्य गरीब व बेसहारा लोगों की मदद करना है। महामंत्री दिलशाद उर्फ चार्ली ने कहा कि सोसायटी पूरी आस्था के साथ समाजसेवा से जुड़े कार्य कर रही है। यही वजह है कि लगातार संगठन का कुनबा बढ़ता जा रहा है। बैठक में समीर अल्वी व इकराम अहमद को संगठन की सदस्यता ग्रहण कराते हुए उनका स्वागत किया गया। बैठककी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नसीर अंसारी ने की। इस्लाम मलिक, अनुज शर्मा, गुड्डू उस्मान, भूपेंद्र वर्मा, अफजाल सिद्दीकी, पप्पू सैनी, नबील मसूदी, जुलफिकार आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश