देवबंद में स्वास्थ्यकर्मियों के बंद घर में लगी आग, बाइक सहित अन्य सामान जलकर हुआ राख।

देवबंद में स्वास्थ्यकर्मियों के बंद घर में लगी आग, बाइक सहित अन्य सामान जलकर हुआ राख।
देवबंद: सीएचसी में तैनात स्वास्थ्यकर्मियों के बंद मकान में आग लग गई। जिससे घर में रखा सामान व बाइक जलकर राख हो गई। अग्निशमन दल ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। पीडि़त ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

सीएचसी में तैनात स्वास्थ्यकर्मियों विजेंद्र और सोनू ने जनता कालोनी में किराये का मकान ले रखा है। शुक्रवार को सोनू मकान बंद कर अपने साथी के विवाह समारोह में शिरकत करने गया हुआ था। जबकि विजेंद्र ड्यूटी पर था। शनिवार अल-सुबह जब विजेंद्र घर पहुंचा तो घर में आग लगी देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। घर के परिसर में खड़ी बाइक के अलावा कमरों और रसोई में आग लगी हुई थी। विजेंद्र ने तुरंत आग लगने की सूचना पुलिस और फायर बिग्रेड को दी। फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। विजेंद्र का आरोप है कि उनकी अनपुस्थिति में किसी ने जानबुझ कर घर में आग लगाई है। पीडि़त ने पुलिस ने कार्रवाई को गुहार लगाई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश