जंगल में शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी, लाश की नहीं हो सकी शिनाख्त।

जंगल में शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी, लाश की नहीं हो सकी शिनाख्त।
देवबंद: देवबंद इलाके के जखवाला गांव के मजरा भगवानपुर के जंगल में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मृतक की ठीक से पहचान नहीं हुई है। क्योंकि वह पिछले कुछ वर्षों से उक्त गांव में इधर उधर घूमता फिरता रहता था। 

बुधवार को जखवाला गांव के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि गांव निवासी सुरेंद्र के खेत में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण भी वहां एकत्र हो गए। लोगों से उसकी शनाख्त कराई तो केवल इतना ही पता चला कि वह मृतक को मुंशी के नाम से जानते थे। इंस्पेक्टर प्रभाकर कैंतूरा का कहना है कि उक्त व्यक्ति नशेड़ी किस्म का था और उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही जानकारी की जा रही है कि वह कहां का रहने वाला था। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश