वैक्सीनेशन अभियान को और अधिक सफल बनाने के लिए सीएचसी में सर्व समाज के जिम्मेदारों की बैठक का आयोजन।

वैक्सीनेशन अभियान को और अधिक सफल बनाने के लिए सीएचसी में सर्वसमाज के जिम्मेदारों की बैठक का आयोजन।
देवबंद: कोरोना को जड़ से समाप्त करने के लिए चल रहे वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने के लिए सर्वसमाज के जिम्मेदार लोगों की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें वैक्सीनेशन अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने पर विचार विमर्श किया गया।
बुधवार को सीएचसी में हुई बैठक में डा. इंद्राज सिंह ने कहा कि कोरोना से जंग जीतने के लिए शत प्रतिशत वैक्सीनेशन होना आवश्यक है। इस वैश्विक माहमारी के सामने हल्की सी भी लापरवाही घातक सिद्ध हो सकती है। बताया कि विभाग द्वारा मोहल्ला दर मोहल्ला शिविर लगाकर लोगों को कोरोना रोधी टीके लगाए जा रहे हैं। इसके बावजूद भी काफी संख्या में लोग कोरोना का टीका लगवाने से बच रहे हैं। लोगों का यह व्यवहार अभियान की सफलता में बाधक साबित हो रहा है। इसलिए सर्वसमाज के जिम्मेदार लोगों अभियान को शत प्रशित सफल बनाने में अपना योगदान दें और लोगों को जागरुक करने का काम करें। सुधीर तेवतिया, नसीर अंसारी, मोहम्मद इब्राहीम, देवेंद्र कुमार, रविंद्र कुमार, मोतीलाल, पल्लवी सैनी, स. बलदीप सिंह, गुरजोत सेठी, चंद्रदीप सिंह मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश