भाजपा की राज्यसभा सांसद का किया गया स्वागत, बोली सांसद भाजपा में बिना भेदभाव सभी के लिए किया जाता है कार्य।

भाजपा की राज्यसभा सांसद का किया गया स्वागत, बोली सांसद भाजपा में बिना भेदभाव सभी के लिए किया जाता है कार्य।
देवबंद: भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद कांता कर्दम ने कहा कि अनुसूचित जाति के लोगों का भविष्य भाजपा में ही सुरिक्षत है। क्योंकि भाजपा सरकार बिना भेदभाव प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रही है।
बुधवार को जाटव बस्ती में आयोजित हुई सभा में राज्यसभा सांसद कांता कर्दम ने कहा कि सरकार ने समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए योजनाएं चला रखी हैं। कोई भेदभाव नहीं बरता जा रहा है। 
कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिलें। उन्होंने कार्यकताओं से आहवान किया कि वह आगे आकर पात्र व्यक्तियों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम करें। कहा कि सरकार देश और राष्ट्रहित में उचित फैसले ले रही हैं लेकिन विपक्षी दलों को यह रास नहीं आ रहा है। राज्यसभा सांसद ने अनुसूचित वर्ग के लोगों से अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने का आह्वान किया। इस दौरान अनुसूचित मोर्चा के नगराध्यक्ष दीपक वाल्मीकि, टिंकू जाटव और अविनाश वाल्मीकि ने राज्यसभा सांसद को विश्वास दिलाया कि देवबंद में अनुसूचित जाति के लोग भाजपा के साथ रहेंगे। संचालन राहुल वाल्मीकि ने किया। विनोद जाटव, संदीप शर्मा, दीपक चंचल, जोगिंद्र जाटव, अजय जाटव, विनय वाल्मीकि, रोहित वाल्मीकि, अमित, शगुन व जयभगवान आदि मौजूद रहे।

 समीर चौधरी

Post a Comment

0 Comments

देश