देवबंद पहुंच कर नरसिंहानंद गिरि ने दारूल उलूम सहित मदरसों पर साधा निशाना, बोले नहीं बनने दिया जाएगा स्काउट गाइड सेंटर।

देवबंद पहुंच कर नरसिंहानंद गिरि ने दारूल उलूम सहित मदरसों पर साधा निशाना, बोले नहीं बनने दिया जाएगा स्काउट गाइड सेंटर।
देवबंद: पंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी नरसिंहानंद गिरि मंगलवार को सहारनपुर जाते समय कुछ देर देवबंद में रुके। उन्होंने देवीकुंड रोड स्थित श्री महाकालेश्वर ज्ञान मंदिर आश्रम पहुंच दिवंगत स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती की समाधि पर पुष्पाजंलि अर्पित की। देवबंद में एटीएस कमांडो सेंटर स्थापित करने के प्रदेश सरकार के फैसले का गिरि ने स्वागत किया। साथ ही इस्लामी शिक्षण संस्थान दारुल उलूम पर जमकर निशाने साधे।

स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती की समाधि पर पुष्पाजंलि अर्पित करने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए नरसिंहानंद ने कहा कि सरकार एटीएस सेंटर कितने भी बना ले लेकिन जब तक दारल उलूम और मदरसों को खत्म नहीं किया जाता तब तक इन सेंटरों का कोई लाभ मिलने वाला नहीं है। जमीयत उलेमा-ए-हिंद (महमूद मदनी गुट) द्वारा केंदुकी गांव में बनाए जा रहे जमीयत स्काउट सेंटर का विरोध करते हुए नरसिंहानंद गिरि ने कहा कि स्काउट गाइड ट्रेनिंग सेंटर को हरगिज बनने नहीं दिया जाएगा।

महंत ने शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी की तारीफ करते हुए कहा कि वसीम रिजवी ने मोहम्मद के बारे में एक किताब लिखी है। जिसका विमोचन पांच नवंबर को डासना में ही हुआ था। हर उस व्यक्ति को यह किताब पढऩी चाहिए, जिसे मुसलमानों से खतरा है। चुनाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह सनातन धर्म के प्रचारक हैं और उनका विधानसभा चुनाव से कोई लेना देना नहीं है। इस मौके पर नगरपालिका ईओ धीरेंद्र राय, भाजपा नेता अभिषेक त्यागी, कुलदीप सैनी, विनय काका सभासद, ठा. हरवीर सिंह, मनीष त्यागी, अविनाश वाल्मीकि, श्यामानंद, मगंलानंद, हिमांशु भारद्वाज, विनोदानंद आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश